संवाददाता।
कानपुर। नगर में सोमवार को अर्टिगा कार खड़े डीसीएम में घुस गई। हादसे में मां-बेटा और मौसी की मौत हो गई। पांच साल की बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। महाराजपुर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों की शिनाख्त फतेहपुर निवासी नूर फातिमा (40 वर्ष), अदनान (23 वर्ष) और रीना (26 वर्ष) के रूप में हुई है। फतेहपुर के खैहरही गांव निवासी तौहीद कादरी दिल्ली में बिजनेस करते हैं। रविवार को वह अपने परिवार के साथ कानपुर में कार्यक्रम में आए थे। सोमवार सुबह वह अपने गांव जा रहे थे। तभी कानपुर में महाराजपुर क्षेत्र के विराट ढाबा के पास तेज अर्टिगा कार खड़ी डीसीएम में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। हादसे में तौहीद कादरी (50 वर्ष) और पांच साल की बच्ची अमायरा को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। महाराजपुर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।