संवाददाता।
कानपुर। नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की देर रात दुकान में आग लगी। आग दुकान के ऊपर के फ्लोर पर पहुंच गई। कुछ लोग इस आग में फंस गए लेकिन मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है दुकान में आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई है। नगर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में मंगलवार रात तकरीबन 12 बजे आग लग गई। आग तेजी से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में रखें सामान की वजह से फैलने लगी। कुछ ही देर में आग दुकान के ऊपर के फ्लोर पर भी पहुंच गई। धूं धूं कर जल रही दुकान से ऊंची ऊंची आग की लपटे दिखाई दी। इलाकाई लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शिवराजपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी थी। देर रात सूचना मिनी कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी ,इसके बाद बिल्हौर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों की मांग पर मौके पर पांच गाड़ियां फायर ब्रिगेड की भेजी गई ।आग भीषण थी दुकान के ऊपर के फ्लोर में कई लोग फंस गए थे ,फायर कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। दुकान मालिक ने बताया है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।