कानपुर। ईडी की टीम ने लगभग 5 महीने बाद एक बार फिर से सपा से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों के यहां छापेमारी कर मामले को गर्मा दिया है। टीम ने राजस्व विभाग के साथ जाजमऊ स्थित वाजिदपुर में इंपीरियल टैनिंग इंडस्ट्रीज पर छापेमारी कर फिर से जांच की है। बताया जा रहा है कि ईडी की 5 सदस्यीय टीम ने लखनऊ से आकर कानपुर में जांच शुरु कर दी है। ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित 7700 वर्ग मीटर जमीन पर जांच की इसमें राजस्व विभाग की टीम भी उनके साथ मौजूद थी। आय से अधिक सम्पत्ति मले में वर्ष-2022 में विमल कुमार नाम के व्यक्ति ने जमीन को लेकर शिकायत की थी।इरफान के करीबी वसीम राइडर के नाम पर शिकायत की गई थी। सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर टेनरी व अन्य कारोबारियों को जमीन किराये पर दे दी गई है। ईडी की टीम जांच पूरी कर लखनऊ वापस लौट गई। वहीं ईडी की छापेमारी के बाद पुलिस ने भी इरफान और उसके करीबियों पर शिकंजा कस दिया है। बुधवार को इरफान गैंग के सदस्य शौकत अली का ग्वालटोली स्थित पेंट हाउस पुलिस ने सील कर दिया है। यहां इरफान के करीबी शौकत की 2 संपत्तियों को सील किया जा रहा है। सील करने से पहले पुलिस ने मुनादी कराई। इरफान सोलंकी के साझेदार बिल्डर शौकत अली उर्फ शौकत पहलवान का सिविल लाइंस में बना आलीशान पेंट हाउस भी पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने इसी माह 20 जुलाई को नोटिस चस्पा किया था। जाजमऊ पुलिस ने किरायेदार को 24 घंटे के भीतर पेंट हाउस खाली करने का नोटिस दिया थमाया था। इस पेंटहाउस की कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। जाजमऊ में नजीर बानो के प्लॉट में हुई आगजनी मामले में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, साझीदार सिविल लाइंस निवासी बिल्डर शौकत समेत कई आरोपी जेल में बंद हैं। इसमें इरफान को 7 साल की सजा भी हो चुकी है। पुलिस ने इरफान, रिजवान, शौकत समेत कई लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इरफान के गैंग में शामिल शौकत की भी काली कमाई से खड़ी की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित कार्नर-दो अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर बने शौकत की पत्नी पूर्व सभासद आयशा बेगम के नाम के पेंट हाउस को सील किया है। इसमें रहने वाले किरायेदार नदीम को पहले ही खाली करा लिया गया था। पुलिस ने संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के (14-ए) की कार्रवाई के तहत अटैच कर लिया है।