संवाददाता।
कानपुर। नगर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमजीए कालेज के समीप ई रिक्शा को पिकअप ने टक्कर मार दी । घटना में ई रिक्शा पर सवार एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सरसौल स्थित सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शिवराजपुर गांव निवासी दीपक पुत्र रामबाबू अपनी पत्नी शालिनी के साथ अपनी ससुराल फतेहपुर जनपद के छिवली गांव आए हुए थे। बुधवार दोपहर को वह ई रिक्शा में बैठकर अपने गांव जा रहे थे। तभी एमजीए कालेज के पास तेज रफ्तार पिअकप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। हादसे में दीपक पुत्र रामबाबू, शालिनी पत्नी दीपक, भूरा पुत्र श्याम बाबू, अतुल पुत्र पंकज कुमार, आयुष पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इस सम्बंध में महरहाजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।