संवाददाता।
कानपुर। नगर मे महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात अज्ञात कारणों से सरसौल हाइवे किनारे एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। व्यापारियों ने बताया कि इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया। व्यापारी नेताओ व भाजपा नेताओं ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की मांग की । बताते चलें कि सरसौल हाइवे किनारे मिष्ठान भंडार, होटल, सैलून, साइकिल बनाने, फल तथा परचून की एक दर्जन से अधिक दुकानें है। बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जब तक दमकल की गाड़ियां आती तब तक सभी दुकानें जलकर कर राख हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान विनोद साहू की मिठाई की दुकान में हुआ। इनका पूरा फर्नीचर, फ्रीजर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। मुन्नालाल गुप्ता की मिठाई की दुकान थी इनका भी फर्नीचर व सामान जल गया। राजकुमार साहू की परचून व नमकीन की दुकान थी। हरिओम कुशवाहा की दुकान, सौरभ शुक्ला मोबाइल शॉप की दुकान, राजेंद्र कुमार, प्रहलाद, मोहित शुक्ला, मोहन शुक्ला, राजू सविता, गोपाल, राजकिशोर, भानू प्रताप, मोनू की दुकान थी। आग की चपेट में आने से सभी लोगों की दुकानें जलकर राख हो गई। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि दुकान ही उनकी रोजी रोटी का जरिया था। आग से इन लोगों की दुकान ही नहीं बल्कि इनके सपने भी जल गए। उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो कुछ दुकानदार फफक पड़े। वहीं भाजपा नेता रानू शुक्ला, पूर्व प्रधानपति रज्जन शुक्ला व आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा शासन-प्रशासन से व्यापारियों के हुए नुकसान के लिए मुआवजा की मांग भी किया। उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने राजस्व टीम को अग्निकांड के नुकसान की रिपोर्ट देने को कहा है। बताते चलें कि आग की चपेट में आने से मिठाई की दुकान में रखे सिलेंडर फट गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर के धमाके का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल के कमरे से कैद कर लिया। हालांकि आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। यूपी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि आग की सूचना पर मौके पर जाकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी नरवल से पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग रखी। वहीं उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम की सराहना करते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान जोखिम डाल कर ब्लास्ट हो रहे गैस सिलेंडरों के बीच आग बुझाने का कार्य किया है। वहीं एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया कि इस मामले में मौके पर जाकर आंकलन किया गया है। राजस्व विभाग की टीम को अग्निकांड के नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने की बात कही गई है। जिससे उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा सके।