November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में इन दिनों तापमान 42 से 43 डिग्री है। ऐसे में घर से बाहर रहने वाले लोगों को स्किन से संबंधित दिक्कतों का अधिक सामना करना पड़ेगा। कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की ओपीडी में 15 से 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। अधिकतर मरीज स्किन जलने की, शरीर पर लाल चकत्ते, खुजली, लाल दाने की शिकायत लेकर अधिक आ रहे है। मेडिकल कॉलेज के स्किन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी शिवहरे ने बताया कि इस समय धूप में रहने वाले लोगों को एलर्जी हो रही है। यह एलर्जी हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है। धूप में रहने वालों में स्किन जलने की समस्या के साथ-साथ लाल रंग के छोटे-छोटे दाने, शरीर में खुजली, कभी-कभी शरीर में छाले से पड़ जाते है। इसके अलावा जो लोग घरों में रहते है और टाइट कपड़े पहने रहते है उन लोगों में मिलिरिया (घमौरियां) की शिकायत हो रही है। यदि पसीना बार-बार निकलेगा और सूख नहीं पाता है तो ऐसे में इस तरह की लोगों में दिक्कत हो जाती है। डॉ. शिवहरे ने बताया कि इस तरह के ओपीडी में लगभग 15 से 20 प्रतिशत मरीजों में वृद्धि हुई है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी करीब 4 से 5 प्रतिशत बढ़ गए हैं। बच्चों में अधिकतर एलर्जी की समस्या देखने को मिल रही है, जैसे की लाल रंग के छोटे-छोटे दाने शरीर में हो जाना। लगातार धूप में लंबे समय तक रहने वाले मरीजों की संख्या इसमें ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *