February 5, 2025

कानपुर। आबादी के आधार पर प्रदेश में क्रिकेट टीमों के उनके एसोसिएशन का गठन और उसको मान्यता प्रदान करवाने के लिए अब पूरे प्रदेश में क्रिकेटरों का जत्था निकल पडा है। बीते कई सालों से पूर्वांचल के क्रिकेटरों का एक समूह प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ही राज्य व केन्द्र  सरकार के साथ ही भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड से लगातार मांग करता आ रहा है। इसके लिए प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर्स और उनके अभिवावकों ने अब ये मांग आन्दोलन के रूप में अख्तियार कर लिया है। यही नही क्रिकेटरों ने केन्द्र सरकार के मुखिया नरेन्द्र  मोदी से भी अपील की है कि उप्र क्रिकेटरों की समस्या को देखते हुए यूपी में 2 नई क्रिकेट एसोसिएशन को मंजूरी दिलाने में सहयोग करें। क्योंकि मोदी वाराणसी से सांसद है जो यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र से आता है। प्रदेश में तीन टीमों के गठन को लेकर शुरआत सोमवार को क्रिकेट प्लेयर एसोशिएशन के नेतृत्व में कर दी गयी।सोमवार को लक्ष्मण पार्क में क्रिकेट खिलाड़ी एवं अभिभावक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने पर विवश हो गए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्रिकेट प्लेयर एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने अपने सम्बो्धन में कहा कि प्रदेश की जनसंख्या लगभग 30 करोड़ के आसपास है। यहां एक क्रिकेट एसोशिएशन ही सबका विकास करने में असफल हो रही है। इतनी जनसंख्या के आधार पर प्रदेश में लगभग तीन टीमों का गठन करने की आवश्यकता है। बोर्ड अपनी ओर से मौखिक रूप से मंजूरी दे चुका है जबकि प्रदेश एसोसिएशन अपनी आख्या पेश नही कर रहा जिसके आधार पर राज्य में तीन टीमों के गठन को मंजूरी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जब  महाराष्ट्र की जनसंख्या केवल 13 करोड़ एवं गुजरात के 7 करोड़, तो महाराष्ट्र और गुजरात में तीन –तीन टीमों का गठन हो गया है। यूपी में 30 करोड़ जनसंख्या में 1 क्रिकेट एसोसिएशन, ये यूपी के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नाइन्साफी है। इसलिए यूपीसीए के अलावा 2 क्रिकेट एसोसिशएन का बीसीसीआई का मान्यता दे। अरविन्द सिंह ने कहा बीसीसीआई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल को मान्यता दे ताकि यूपी के पूर्वांचल के जिले के खिलाड़ियों को वाजिब हक मिले जो यूपीसीए नहीं दे रही है। 

प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कहा कि बीसीसीआई किसी राज्य के जनसंख्या 15 करोड़ से ऊपर है वहां 2 क्रिकेट एसोसिएशन बनाये जिस राज्य की जनसंख्या 20 करोड़ से ज्यादा है वहां 3 क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे।  तभी क्रिकेटरों को सही इन्साफ मिल पायेगा। अभिभावक प्रदीप शुक्ला एवं आलोक ने कहा उप्र की जनसंख्या को देखते हुए बीसीसीआई को यूपी में कम से कम 2 नई क्रिकेट एसोसिएशन की मंजूरी देनी चाहिए। जनप्रदर्शन में प्रियांशु, सूर्याशपाल, दीपक यादव, रमेश, सुरेन्द्र सिंह, रेहवर, अमरेन्द्र कुमार अनुज सिंह सहित सैकड़ों क्रिकेटर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *