संवाददाता।
कानपुर। नगर की बिल्हौर तहसील के एसडीएम के स्थानांतरण की मांग करते हुए कांग्रेस के हरदोई जिले के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होंने एसडीएम की सत्ता पक्ष से करीबी होने का हवाला देते हुए चुनावी भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने की आशंका जताई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मिश्रिख लोकसभा सीट के अंतर बताने वाली बिल्हौर तहसील की उपजिलाधिकारी व उप निर्वाचन अधिकारी रश्मि लंबा की कार्यशैली पूरी तरह से संदेह के घेरे में है। पार्टी संगठन के सदस्यों का कार्यकर्ताओं की निरंतर प्राप्त हो रही है। शिकायतों से स्पष्ट है कि इनके रहते बिल्हौर विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि वह रिटर्निंग ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। इसके बावजूद वह प्रोटोकॉल के विरुद्ध आरक्षण कर रही हैं। उनके द्वारा भाजपा विधायक की कार्यालय आने पर अपनी छोड़कर विधायक कुर्सी पर बैठना आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन है औ भाजपा के प्रति उनके झुकाव को सिद्ध करता है। ऐसे में एसडीएम से निष्पक्ष चुनाव की आशा नहीं की जा सकती है। स्थितियों को देखते हुए उनके पार्टी था उसके वह कार्यकर्ताओं की एसडीएम का तबादला अन्यत्र कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए किसी ईमानदार उप जिलाधिकारी की तैनात किया जाए। जिससे यहां का वोटर भी होकर बिना किसी दबाव के मतदान कर सके। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि यदि एसडीएम का स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तरफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेसियों की तरफ से अभी तक उनसे कोई शिकायत नहीं की गई है। पूरी निष्पक्षता से कार्य कर रही हैं।चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पारदर्शी एवं निष्पक्षता से चुनाव प्रक्रिया संपन्न जा रही है।