संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई । युवक का शव टीकरकान्ह गांव से करीब दो सौ मीटर जंगल में पाया गया है। शव की पहचान टीकरकान्ह निवासी देवीप्रसाद यादव के पुत्र गिरधारी यादव (30 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक नरवल टीकरकान्ह निवासी गिरधारी यादव पुत्र देवीप्रसाद यादव (30 वर्ष) का शव गांव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर जंगल में संदिग्ध अवस्था मे पाया गया। ग्रामीणों ने शव देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची नरवल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। मृतक युवक के गले व हाथ में चोट के निशान पाए गए है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 5 बजे नरवल जाने की बात कह कर घर से चला गया था। देर रात करीब 9:30 बजे चचेरे भाई के मोबाइल में फोन आया और घर में बात कराने की बात कहकर फोन कट गया, जिसके बाद फोन द्वारा कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ होने के कारण बात नहीं हो पाई, सुबह जंगल में शव पाए जाने की जानकारी मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।