संवाददाता।
कानपुर। नगर में कल्याणपुर में दबंगों ने बुद्धा पार्क के पास ट्रांसफार्मर स्टेशन बना रहे मजदूरों पर जानलेवा हमला कर दिया। हथौड़ा और लोहे की रॉड से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक को अरेस्ट कर लिया । अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। नगर निगम के ठेकेदार गौरव गुप्ता ने बताया कि कल्याणपुर बुद्धा पार्क के पास उनकी एक साइट पर ट्रांसफार्मर स्टेशन बनाने का काम चल रहा था। इलाके का दबंग गंगाराम, उसके लड़के काम के बदले में रुपए मांग रहे थे। रुपए नहीं देने से झल्लाए गंगाराम और उसके बेटों और गुंडों ने शनिवार को हथौड़ा और लोहे की रॉड लेकर दौड़ा लिया। काम कर रहे मजदूर मुकेश द्विवेदी, रामनरेश यादव, राजन मिश्रा और वीरेंद्र त्रिवेदी को हथौड़ा और लोहे की रॉड से पीटकर मरणासन्न कर दिया। ठेकेदार और कर्मचारी वहां से अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि ठेकेदार गौरव गुप्ता की तहरीर पर आरोपी गंगाराम और उसके दो बेटों समेत अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी गंगाराम को रविवार को अरेस्ट भी कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की थी। रिपोर्ट दर्ज करने पर टाल-मटोल कर रही थी। इधर ठेकेदार गौरव गुप्ता ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में रविवार को एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया।