कानपुर। नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के चिरला गांव के एक घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल से सबूत जुटाए है। जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साढ़ थाना क्षेत्र के चिरला गांव निवासी राजा सिंह (26) मजदूरी करता था। देर रात घर के अंदर आंगन में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। परिजनों ने युवक का शव पड़ा देखा तो फोन कर घटना की सूचना साढ़ पुलिस को दी। पुलिस की जांच में सामने आया की युवक के खिलाफ साढ़ थाने में दो चोरी और एक मारपीट का मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। यहां पर फोरेंसिक टीम को युवक के चेहरे और नाक में चोट के निशान मिले है। और युवक के शव के पास से फोरेंसिक टीम को कुछ नही मिला है। टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है।