संवाददाता।
कानपुर। नगर मे सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन की कपलिंग टूटने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा। तकरीबन एक घंटे के बाद ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से रवाना हुई। सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के S1 कोच की कपलिंग टूटने से गाड़ी को सेंट्रल स्टेशन पर रोकना पड़ा। भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने आनन फानन में कपलिंग को जुड़वाकर ट्रेन को रवाना किया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस पहुंची। इसके बाद मालूम हुआ की ट्रेन के S1 कोच की कपलिंग टूट गई है। इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई । रेलवे के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए कपलिंग को जुड़वाने का कार्य शुरू कराया। कपलिंग को जुड़वाने में तकरीबन एक घंटे का समय लग गया। ट्रेन के अंदर यात्रियों को गर्मी के कारण काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से बाहर आकर खड़े हो गए। कुछ यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रही कि आखिर ट्रेन क्यों रुक गई। लेकिन कपलिंग जोड़ने के बाद ट्रेन को सेंट्रल स्टेशन से रवाना कर दिया गया। यात्रियों को एक घंटे तक प्लेटफार्म पर और ट्रेन के भीतर भीषण गर्मी के सामना करना पड़ा। ट्रेन रवाना होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।