संवाददाता।
कानपुर। नगर में मतदान के बाद अब कानपुर और अकबरपुर सीट के लिए 4 जून को मतगणना होगी। देर रात तक मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट को नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में रखकर स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 24 घंटे सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। 4 जून को कानपुर और अकबरपुर लोकसभा के लिए बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, महाराजपुर, घाटमपुर, रनिया, गोविन्द नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कैंट विधानसभा के वोटों की गिनती होगी। सभी विधानसभा की ईवीएम और वीवीपैट को मंडी के बनाए गए 52 स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम को सील कर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। गल्लामंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सोमवार देर रात दस विधानसभाओं की 3614 ईवीएम को रखा गया है। विधानसभावार ईवीएम को रखा गया है। स्ट्रांग रूम के दो दरवाजे हैं। दोनों दरवाजे सील कर दिए गए हैं। बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। ईवीएम का त्रिस्तीय सुरक्षा घेरा है। बाहर यूपी पुलिस को भी तैनात किया गया है। 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रूम की निगरानी हो रही है। उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि कंट्रोल रूम से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकेंगे। ईवीएम को कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर देख सकते हैं। आरओ और मजिस्ट्रेट रोजाना ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेंगे। अधिकारियों ने टीमों को सख्त चेतावनी दी है कि मॉनिटरिंग में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सपा, भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिनिधियों को तैनात कर दिया है। गल्ला मंडी में मतगणना के लिए जिला निर्वाचन ने अलग व्यवस्था की है। मंडी के चार हॉल को चिन्हित किया गया है। पहले हॉल में तीन विधानसभाएं, दूसरे और तीसरे में दो-दो और चौथे में 3 विधानसभाओं की मतगणना होगी। एक हॉल में 14 टेबल मतदान की गिनती के लिए लगाई जाएंगी।