संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर की तीन गौशालाओं का विधायक ने पहुंचकर निरीक्षण किया है। इस दौरान ठेकेदार द्वारा गौशाला में गेहूं के भूसे की जगह पर लाही के भूसे की आपूर्ति किए जाने की जानकारी मिली। जिसपर उन्होंने वहां पर मौजूद बीडीओ से नाराजगी जताई है। उन्होंने बीडीओ से कहा की गोवंशों को हरा चारा खिलाने के साथ गेहूं का भूसा दिया जाए। विधायक ने सभी गौशालाओ में गोवंश को खिलाने के लिए 50-50 किलो गुड़ दिया है। घाटमपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से विधायक सरोज कुरील ने मंगलवार शाम घाटमपुर की परास, जमालपुर, ईटर्रा और बीहूपुर गौशाला में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान उन्हें पता चला की गौशाला में ठेकेदारों के द्वारा गेंहू की भूसे की जगह पर लाही का भूसा खिलाया जा रहा है। जिसपर उन्होंने वहां पर मौजूद बीडीओ से लाही का भूसा खिलाने को लेकर नाराजगी जताई है। विधायक ने बीडीओ से कहा कि ठेकेदार से तत्काल मानक के अनुसार गौशाला में गेहूं के भूसा पहुंचाया जाए। इसके बाद घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने घाटमपुर क्षेत्र की सभी गौशाला में गौवंश को खिलाने में लिए पचास पचास किलो गुड़ दिया है। जिसके साथ विधायक ने गौशाला में मौजूद गौवंश को अपने हाथों से गुड खिलाया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनीष तिवारी, महिला मोर्चा की जिलामंत्री अंजली तिवारी, प्रमुख प्रचारक कुमार गौरव, मनीष सचान, जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद कमला कुरील, विनय प्रताप, विकास, आशुतोष आदि लोग मौजूद रहे।