November 22, 2024

कानपुर- जरीब चौकी केस्को खण्ड में पूर्व में तैनात सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है,विनय कुमार सिंह द्वारा प्रताड़ित उपभोक्ताओं ने केस्को प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात कर अपना दर्द बयान किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केस्को जरीब चौकी खण्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के निवासियों ने बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था। जिसको वीके सिंह द्वारा 4 से 6 माह तक टाला जाता रहा,किसी उपभोक्ता के ऊपर पुराना बकाया बताकर उसको नया कनेक्शन देने में आनाकानी करते रहे तो किसी को बिजली का पोल दूर होने का बहाना बनाकर उपभोगताओं को परेशान करते रहे,और उपभोक्ता लगातार जरीब चौकी सब स्टेशन के चक्कर काट कर परेशान होते रहे। परेशान उपभोक्ताओं में जब इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता अरुण भास्कर से की तो विनय कुमार सिंह अपना आपा खोते हुए उपभोगताओं से बोले अब किसी का मीटर पास नहीं करूंगा इसी क्रम में चमनगंज निवासी शोएब से विनय कुमार सिंह ने बिजली बकाया के नाम पर 60 हज़ार की ठगी कर ली  उसके बाद भी पीड़ित शोएब को  वी के सिंह जरीब चौकी सब स्टेशन का 6 माह तक चक्कर लगवाते रहे।

शोएब में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत केस्को एम डी से की एमडी की जांच में आरोप सही पाए जाने पर केस्को प्रबन्ध निदेशक ने वी के सिंह का तत्काल स्थानांतरण कर दिया।

विनय कुमार सिंह के स्थानांतरण की खबर क्षेत्र में फैलने से वी के सिंह द्वारा प्रताड़ित इरशाद,दानिश,विनोद,शाज़िया,मोहसिन,इमरान,आलिया,खलीली आदि उपभोक्ताओं ने केस्को एमडी से मिलकर रिश्वतखोरी के नाम पर ठगे जाने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उनकी मांग है बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने वाले कर्मचारी का निलंबन किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *