July 10, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर सीट पर कांग्रेस भले ही जीत न हासिल कर सकी हो, लेकिन पहली बार 4 लाख से अधिक वोट पाकर बेहद खुश है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश है। कांग्रेस पार्टी आज लोगों का धन्यवाद करने के लिए धन्यवाद यात्रा निकालेगी। वहीं पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ता लगातार जनता से जुड़ने का प्रयास करेंगे। तिलक हॉल से धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ होगा। जो यात्रा घंटाघर पर समाप्त होगी। साथ ही विधानसभावार धन्यवाद यात्रा भी निकालेगी। विधानसभा स्तर पर समीक्षा की जाएगी। गठबंधन दल के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का समागम कर आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया-शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से विजयी वार्डों के अध्यक्षों एवं बूथ प्रभारी के सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया तथा पूरे चुनाव में अच्छा समन्वय करने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। पार्टी ने फैसला लिया है कि जल्द ही उन्हें प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से भेंट भी कराई जाएगी। आगामी कार्यक्रमों को 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर बूथ स्तर से कार्यक्रम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News