November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली 5 लोकसभा में सम्मेलन आयोजित होंगे, जहां विधानसभावार अलग-अलग विधानसभा में युवा मोर्चा महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, सामाजिक सम्मेलन, अनुसूचित सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जहां जातीय समीकरण को देखते हुए देश व प्रदेश के नेता कार्यकर्ताओं में जोश भर कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए अपील करेंगे। मतदान से पहले 24 अप्रैल से लगातार सम्मेलनों में कई कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी सम्मिलित होंगे। क्षेत्र के पदाधिकारियों को पांचों लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिससे एक लोकसभा की सभी विधानसभा में अलग-अलग वर्ग के लोगों द्वारा सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलनों में मुख्यमंत्री योगी जी सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री राकेश सचान, मंत्री असीम अरुण समेत तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मंत्री व प्रादेशिक नेता शामिल होंगे। भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा की चौथे चरण की पांच लोकसभा कानपुर नगर, अकबरपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज संसदीय क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं हो गई हैं, जिसके अंतर्गत 25 अप्रैल को इटावा की जसवंतनगर विधानसभा में बड़ी जनसभाओं का श्री गणेश करेंगे। वहीं कानपुर देहात में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे। मई माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह व अन्य राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं प्रस्तावित हो गई हैं। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की दसों लोकसभा क्षेत्र में पीएम समेत करीब एक दर्जन राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी मांगे गए हैं। प्रधानमंत्री रोड शो भी कर सकते हैं। बैठक में चुनाव प्रबंधन के क्षेत्रीय संयोजक दिलीप गुप्ता, संत विलास शिवहरे, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, वीना आर्या, पवन प्रताप, सुनील तिवारी, आनंद राजपाल, आलोक शुक्ला, दीप अवस्थी, नीरज गुप्ता, विनीत सोनकर, दिनेश मौर्या, पवन पांडेय सहित क्षेत्रीय संचालन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *