November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए और अपनी समस्याएं बतायी। संगठन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कुलपति प्रो. विनय पाठक को पहले भारतीय विश्वविद्यालय संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी बनाने में महाविद्यालय को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि छात्रों द्वारा समय सीमा के अंदर में संशोधन नहीं कराया गया तो उन छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही संपन्न होगी। छात्रों की गिरती हुई छात्र संख्या पर कुलपति द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक जिले में मंथन शिविर का आयोजन किया जाए एवं रोजगार मेला प्रत्येक जनपद में स्थित महाविद्यालय में आयोजित किया जाए। कुलपति द्वारा बताया गया कि वह उक्त रोजगार मेला / मंथन में स्वयं उपस्थित रहेंगे और विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को आयोजन के लिए आर्थिक सहायता सहित अन्य मदद भी करेंगे। प्रो. पाठक ने कहा कि जो छात्र डिग्री से वंचित रह गए हैं, वह अपनी डिग्री अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ने संगठन के पदाधिकारी सचिन दुबे को घटती हुई छात्र संख्या पर जनपद वार सर्वे करने के कहा, ताकि सही कारण का पता चल सके। इस सर्वे के लिए विश्वविद्यालय एक लाख रुपये उपलब्ध कराएगी। कुलपति ने डॉ. बृजेश भदौरिया, सचिन दुबे, रवि यादव तथा मुकेश को “मंथन “की सफलता के लिए जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर डॉ. बृजेश भदौरिया, रविशंकर, आशीष त्रिवेदी, राजा यादव, दीपक यादव, राज सिंह, शिव प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, अमित मिश्रा, सरला कटियार, सरस कटियार, शिबू कटियार, कुलदीप शुक्ला, हरि नारायण द्विवेदी, देवपाल सिंह, पुनीत दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *