संवाददाता।
कानपुर। नगर में रावतपुर के वार्ड 60 में इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क सुधार कार्य में घटिया पीली ईंट के प्रयोग को मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने पकड़ा। अचानक निरीक्षण पर पहुंचे मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुये सहायक अभियंता से ठेकेदार फर्म को काली सूची में डालने के लिये पहला नोटिस देने के साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि जोन-6 के अंतर्गत लेडी मरियम स्कूल से भूरा सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क सुधार कार्य होना है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ठेकेदार मौके पर खोदाई कार्य करा रहा है। इस दौरान नाली निर्माण के लिये ईंटों को एक जगह पर एकत्रित कर रखा गया था। ईंटों की जांच में पता चला कि सभी ईंट घटिया और मानक के विपरीत प्रयोग की जा रही थी। इस दौरान टेंडर की जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि ठेकेदार ने 35 फीसदी बिलो टेंडर डाला था। इसी के चलते घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। मनीष अवस्थी ने बताया कि घटिया सामग्री को हटवा कर ठेकेदार को काली सूची में दर्ज करने के लिये पहली नोटिस जारी की जा रही है। साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाने के निर्देश दिए हैं।