भूपेन्द्र सिंह
लखनऊ/कानपुर। अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तांन महेन्द्र सिंह धोनी माही ने लखनऊ सुपर जायन्टस के खिलाफ भी वैसी ही पारी खेली जिसके लिए वह जाने जाते हैं। माही की 9 गेंदों पर 28 रनों की आतिशी पारी और सर रवीन्द्र जडेजा के दमदार 40 गेंदों पर 57 रनों की बदौलत चेन्न्ई ने लखनऊ के खिलाफ 176 रनों का स्कोर खडा कर दिया। चेन्नई की टीम ने यह स्कोर 6 विकेट के नुकसान बनाया। टॉस हारकर बल्लेेबाजी करनी उतरी चेन्नई की शुरुआत ठीक नही रही। मैच के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बांए हाथ के बल्लेेबाज रचिन मोहसिन खान की गुडलेन्थ गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड आउट होकर पैवेलियन चलते बने। पहला विकेट गिरने के बाद आजिंक्य रहाणे और रितुराज गायकवाड स्कोर को धीरे-धीरे बढाते रहे। अभी टीम का स्कोर 33 रनों तक ही पहुंचा था कि कप्तान रितुराज भी अपना विकेट स्टा र गेंदबाज यश ठाकुर को दे बैठे। रचिन रवीन्द्र् और आजिंक्यं रहाणे ने पारी की शुरुआत की पहले ही ओवर में आजिंक्य ने मैट हेनरी की गेंद पर चौका जडकर टीम को मजबूत शुरुआत देने के इरादे दिखा दिए जिसमें वह सफल भी रहे। 24 गेंदों में 36 रन बनाकर कृणाल पण्डया की गेंद पर बोल्ड आउट होने वाले आजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के दौरान दर्शक मन्त्रमुग्ध होते रहे।उनके बल्ले से निकले हर शॉट पर दर्शक खुशी से झूमते रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले अनिवार्य पावरप्ले में 51 रन जोड लिए थे जिसमें उनके 2 बल्लेबाज पैवेलियन भी लौट चुके थे। चेन्नई की पारी का तीसरा विकेट 68 रनों पर आजिंक्य के रूप में गिरा जिन्हे कृणाल ने अपनी गेंद पर गिल्ली उडाते हुए पैवेलियन का रास्तां दिखाया। चेन्नई के स्टार बल्लेेबाज शिवम दुबे भी अधिक देर तक विकेट पर नही टिक सके और मार्कस स्टायनिश की शार्ट पिच गेंद पर हुक मारने के चक्कर में हवा में ऊंचा मार बैठे और लखनऊ के कप्तान विकेट कीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे टीम का स्कोर उस समय महज 87 रनों तक ही सीमित था। केएल राहुल ने इम्पैक्ट् प्लेयर के रूप में आए समीर रिजवी को मात्र 1 रन पर स्टम्प कर टीम को झटका दे दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के 100 रन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर बन पाए। रवीन्द्र जडेजा का कैच 46 रनों पर दीपक हुडडा ने छोडा तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग जबरदस्त तरीके से कर दी। मोईन अली ने 18वें ओवर की दूसरी ,तीसरी और चौथी गेंदों पर लम्बे छक्के् मारे तो दर्शकों का शोर स्टेडियम की दीवार पार कर गया। मोईन अली के 20 गेंदों पर 30 महत्वपूर्ण रनों का योगदान टीम को मजबूत स्कोर की ओर ले गया। पहले चौका फिर स्टायलिश छक्कों ने दर्शकों को माही-माही के लिए शोर करने पर विवश कर दिया।