महिला की शिकायत पर बैंक के मैनेजर-कर्मचारियों पर एफआईआर।
कानपुर।बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते कानपुर के एक बैंक से चेक गायब होने के मामले से हड़कम्प मच गया। चेक गायब होने से पीड़ित महिला ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।बताते चले कि फैमिली कोर्ट में गुजारा-भत्ता को लेकर एक दंपति में निर्णय आया जिसमे कोर्ट के आदेश पर पति ने 2.79 लाख की चेक दी थी। चेक को उन्होंने बैंक के चेक बॉक्स में डाली थी और वहां से चोरी हो गई। डिप्टी का पड़ाव निवासी रंजना ने बताया कि उनका चमनगंज चंद्रिका देवी रोड स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अकाउंट है। रंजना के मुताबिक उसका पति पप्पू श्रीवास्तव से फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।जिसके चलते उन्होंने उसे गुजारा भत्ता के रूप में 2.79 लाख रुपए की एक चेक दी थी। इस पर उसने पिछले साल दो सितंबर को भुगतान पाने के लिये यह चेक अपने खाते में लगाते हुए बैंक के ड्रॉप बाक्स में डाली थी।
आरोप है कि काफी दिन बाद भी चेक पास नहीं हुई तो वह बैंक पता करने गई। इस पर बैंक कर्मियों ने जानकारी दी कि चेक पास नहीं हुई है। इस पर उसने सीसीटीवी दिखाने की बात कही।आरोप है कि उसे कई सीसी कैमरे दिखाए गए लेकिन जो कैमरा ड्रॉप बाक्स की ओर लगा था वहां का फुटेज सिग्नल न आने की बात कहकर नहीं दिखाया।इस पर उसने बैंक अधिकारियों, थाने और पुलिस आयुक्त तक से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद रंजना ने कोर्ट की शरण ली।
चमनगंज थाना प्रभारी मो. हामिद सिद्दीकी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।