संवाददाता।
कानपुर नगर में आज मंगलवार को नामांकन को लेकर गहमागहमी बनी रही। सपा प्रत्याशी समर्थक जहां पुलिस से भिड़ गए, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। कई बार हंगामे की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने मामला संभाल लिया। आलोक मिश्र अपने समर्थकों के साथ तिलक हाल से पैदल नामांकन जुलूस लेकर नरौना चौराहे तक पहुंचे। चौराहे तक पहुंचने से पहले अमिताभ बाजपेई वहां से चले गए। जिसके बाद आलोक मिश्र उन्हें आवाज लगाकर पुकारते रहे। यहां विधायक अमिताभ की नाराजगी सामने आई। लेकिन आलोक मिश्र ने मामला संभालते हुए उन्हें फोन किया और कहा कि तुम मेरे प्रस्तावक हो…हो…हो… आगे बोला की तुम नहीं आओगे तो मैं नामांकन दाखिल नहीं करूंगा। जिसके बाद अमिताभ वापस आ गए। नामांकन कराने भी साथ गए। कानपुर नगर सीट से नामांकन कराने के लिए जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र की पुलिस से बहस हो गई। उनके साथ मौजूद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को वो अपने साथ लेकर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने जाने से रोक दिया। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र नरौना चौराहा पर जमीन पर धरने पर बैठ गए। नरौना चौराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी की सुरक्षा में मौजूद एसीपी आशुतोष कांग्रेस प्रत्याशी को ही नहीं पहचान पाए। वो उनको प्रस्तावक बताने लगे, इस पर आलोक मिश्र भड़क गए। कहा कि आप प्रत्याशी को नहीं पहचान पा रहे हैं। अकबरपुर से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल संविधान की किताब हाथ में लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस बीच अंदर आने को लेकर उनके समर्थक बैरिकेडिंग के पास पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने 5 से ज्यादा लोगों को अंदर आने नहीं दिया। अकबरपुर सीट से बसपा प्रत्याशी राजेश द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया।