कानपुर। कानपुर कलेक्ट्रेट में कई सालों से एक ही कार्यालय में जमे बाबुओं और पेशकारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह उन सभी बाबुओं और पेशकारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव तबादला नीति के तहत किया है। जिले की तहसीलों में और कलेक्ट्रेट में एक ही पटल पर आठ से 10 वर्षों तक तैनात बाबुओं और पेशकारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। वहीं कई बाबुओं को दो-दो पटल का कार्यभार भी सौंप दिया है। सभी को नवीन तैनाती पर तत्काल प्रभाव की जिम्मेदारी संभालने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं। इन कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में किए गए बदलाव जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए आठ वर्ष से नर्वल तहसील में तैनात कैलाश वर्मा, राजस्व लिपिक को अब एडब्लूबीएन के पद पर घाटमपुर में तैनात कर दिया। मुन्ना बाबू, राजस्व सहायक संबद्ध सामान्य लिपिक अब स्टांप लिपिक का भी अतिरिक्त कार्य संभालेंगे। वीरेंद्र शाह, न्याय सहायक पद के साथ-साथ वाचक अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) के पद का भी कार्य देखेंगे। वेद प्रकाश यादव, एडब्लूबीएन, तहसील बिल्हौर में 8 वर्षों से तैनात थे इन्हें अरेन्जर, राजस्व अभिलेखागार, कानपुर नगर के पद पर तैनात कर दिया। अनीता वर्मा, एडब्लूबीएन घाटमपुर तहसील में आठ वर्ष से तैनात थीं, उन्हें कलेक्ट्रेट में डिस्पैचर का कार्य सौंपा गया है। इनके भी किए गए तबादले वहीं ललित किशोर, नाजिर सदर संबद्ध वीआईपी लिपिक को शस्त्र लिपिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अरूण कुमार सिंह, एडब्लूबीएन तहसील घाटमपुर , वाचक अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर सदर को पांच वर्ष से अधिक समय बीतने पर हटा दिया अब कलेक्ट्रेट में एलबीसी प्रथम के पद का कार्यभार देंखेंगे। अपर जिलाधिकारी(एफ.आर) के पेशकार नितिन कुमार गुप्ता जोकि इस पद पर 10 वर्षों से तैनात थे। ये अब सामान्य लिपिक पद के साथ-साथ परीक्षा संबंधी कार्य देखेंगे।, सदर न्यायालय तहसील में 10 वर्ष से पेशकार का कार्य संभाल रहीं अंजली श्रीवास्तव अब नाजिर सदर का कार्यभार संभालेंगी। रवि राजपूत आरए टाइपिस्ट संबद्ध न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) पेशकार की जिम्मेदारी संभालेंगे