September 17, 2024

कानपुर। खेत नापने के नाम पर किसान से 30 हजार रुपये घूस लेने वाले चकबन्दी लेखपाल और कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल और कानूनगो को महाराजपुर थाने ले जाकर पूछताछ में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक नरवल तहसील क्षेत्र के ग्राम टीकरभाऊ निवासी किसान नवल किशोर शुक्ला और नन्द किशोर शुक्ला ने बताया कि गांव में लगभग तेईस बीघा खेत हैं। गांव चकबंदी में हो जाने से वह खेतों की नाप कराने के लिए सरसौल स्थित चकबंदी ऑफिस गए और प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर क्षेत्र के लेखपाल सूरज यादव और कानूनगो विनोद गौतम ने किसान से संपर्क किया और काफी दिन तक मामला लटकाए रहे। आखिर किसान से लेखपाल ने खेत नापने के लिए तीस हजार रुपये मांग की। बातचीत में दस हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात तय हो गई। बुधवार सुबह नवल किशोर शुक्ला और नन्द किशोर शुक्ला ने सरसौल स्थित चकबंदी कार्यालय बुलाया। कार्यालय के अंदर कानूनगो और लेखपाल ने जैसे ही दस हजार रुपये किसान से पकड़े। तुरंत एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने लेखपाल और कानूनगो को पकड़ लिया। आरोपित लेखपाल और कानूनगो को महाराजपुर थाने लाया गया। उनके पास से किसान के खेत के दस्तावेज बरामद हुए है। वहीं महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय का कहना है कि इस मामले में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने चकबंदी लेखपाल और कानूनगो को पकड़ा है जिनसे रिश्‍वत को लेकर पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *