संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाभी का अंतिम संस्कार करने गए देवर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। गंगा में नहाने के दौरान गहराई में उतरने के चलते हादसा हुआ। दो घंटे बाद पुलिस ने करीब पांच किमी. दूर सरसैया घाट से शव को बरामद किया। घटना के बाद से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि चुन्नीगंज सुदर्शन नगर निवासी सज्जन कुमार बाल्मीकि (55 वर्ष) की भाभी का रविवार को निधन हो गया था। सज्जन अंतिम संस्कार के लिए परिवार के साथ भैरव घाट पर गए थे। अंतिम संस्कार के बाद हाथ-पैर धोने के लिए गंगा में उतरे। इसके बाद नहाने के चक्कर में गंगा में और गहराई में उतर गए। अचानक पैर फिसला और गंगा में समा गए। चीख-पुकार सुन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और गोताखोरों को बुलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। कोहना और ग्वालटोली थाने की पुलिस ने जल पुलिस और गोताखोरों के साथ सज्जन की तलाश शुरू की। भैरव घाट से करीब पांच किमी. दूर सरसैया घाट पर सज्जन का शव बरामद हुआ। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को जांच-पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुन्नीगंज में रहने वाले सज्जन के घर में मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चे भी भैरव घाट पहुंच गए। उधर भाभी के घर में शोक में शामिल होने पहुंचे सभी लोग आनन-फानन में सज्जन के घर पहुंचे। सज्जन की पत्नी बार-बार यही कहकर रोती रही कि भगवान मुझसे क्या गलती हो गई जो मेरे पति को उठा लिया। अब हम लोग किसके सहारे जिएंगे। परिवार के लोगों का विलाप देख पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।