November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य कार्यालय के बाहर डॉक्टर ने सैलरी काटे जाने को लेकर हंगामा व विरोध कर दिया। बायोमैट्रिक मशीन खराब होने से नाराज जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठ गए। डॉक्टरों का कहना है कि बायोमेट्रिक मशीन खराब होने पर उपस्थिति नहीं दर्ज हुई और सैलरी कट गई। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी हंगामा किया। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चालू है। सीनियर प्रो. यशवंत राव व उप प्रधानाचार्य प्रो. रिचा गिरी ने जूनियर डाक्टरों को समझाने का प्रयास किया। डॉक्टर्स का कहना है कि अटेंडेंस के लिए लगी बायोमेट्रिक मशीन खराब है, इसमें हमारी क्या गलती है। उल्टा सैलरी भी हमारी काट दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *