संवाददाता।
कानपुर। नगर मे एक बार फिर से चेन लूट की घटना हुई है। कल्याणपुर में बाइक सवार लुटेरों ने मॉर्निंग वॉक पर गईं रिटायर शिक्षिका की चेन लूट ली। छीना-झपटी में बुजुर्ग शिक्षिका गिर गई और घायल हो गईं। एक वरिष्ठ पत्रकार की मां के साथ लूट होने की जानकारी मिलते ही डीजीपी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई। इसके बाद थानेदार से लेकर डीसीपी खुद मौके पर जांच करने पहुंचे।रावतपुर थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर निवासी सुषमा त्रिपाठी रिटायर शिक्षिका और लेखिका हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह शनिवार को भी वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इस दौरान बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरे पीछे से आए और चेन लूटकर भाग निकले। इस दौरान शिक्षिका छीना-झपटी में जमीन पर गिर गई और घायल हो गईं। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े। लेकिन तब तक बाइक सवार लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले। डरी-सहमी घायल शिक्षिका को वहां के लोगों ने घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार हैं। पुलिस लूट की घटना के बाद खानापूर्ति में लगी थी। इसी दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्रकार की मां से लूट को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को फटकार लगाई। इसके बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डीसीपी वेस्ट और एसीपी सर्किल फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि रावतपुर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लुटेरों की गिरफ्तारी करने के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों को लगाया गया है। लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कद काठी और हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही शातिर लुटेरों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।