
संवाददाता।
कानपुर। नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे युवक को रोक लिया। इसके बाद तमंचा अड़ाकर पर्स, मोबाइल, घड़ी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। नवाबगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके सीसीटीवी की मदद से दो लुटेरों की शिनाख्त की है। इसके साथ ही 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। नवाबगंज पहलवानपुरवा मुस्कान गेस्ट हाउस निवासी राहुल कश्यप प्राइवेट जॉब करते है। मंगलवार रात करीब 12 बजे वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान घर के पास ई-रिक्शे से उतरकर पैदल घर आ रहे थे कि सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल वाली गली आजाद नगर के पीछे से एक बाइक से दो लूटेरे आए और तमंचा अड़ा दिया। सिर में तमंचे की बट मारते हुए जान से मारने की धमकी दी और जेब में रखे पर्स जिसमें पांच हजार रुपये, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात व दो मोबाइल लूट कर फरार हो गये। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास जांच करने के साथ पीड़ित से तहरीर लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीप कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस सक्रिय हो गई थी। लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके शिनाख्त कर ली गई है। दोनों लुटेरों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही दोनों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। दोनों की अरेस्टिंग के लिए नवाबगंज पुलिस के साथ ही क्राइमब्रांच और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया है।










