संवाददाता।
कानपुर। नगर मे 27 मई को लॉटरी का झांसा देकर महिला की चेन लूटने वाला 62 साल बुजुर्ग व उसका साथी गिरफ्तार हो गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया । एक लूटेरा चेन बेचने के बाद लखनऊ धूमने चला गया था और घटना में शामिल अपने साथी को नकली चेन बेचने के लिए थमा गया था। जब साथी ज्वैलरी की दुकान में चेन बेचने पहुंचा तब उसे भी अपने साथ टप्पे-बाजी का एहसास हुआ। इसके बाद वह अपने साथी की तलाश कर ही रहा था कि तब तक पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। लाल कालोनी निवासी निशा सक्सेना (63 वर्ष) के पति अनिल की छह माह पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अकेले ही घर में रहती हैं। एक बेटा आकाश है जो कि नोएडा स्थित एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। निशा के मुताबिक, बीते 27 मई की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी सवार दो युवक उनके घर पहुंचे और बेटे के इनाम में टीवी, फ्रिज निकलने का झांसा देकर उसका नंबर मांगने लगे। उन्होंने नंबर देने से मना किया और जैसे ही वापस मुड़कर अंदर की ओर जाने लगे तो पीछे से एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। पीड़िता कुछ समझती की उससे पहले ही लूटेरे स्कूटी से फरार हो गए। किदवई नगर पुलिस घटना पर पहुंची और लुटेरों के हुलिया के आधार पर उनकी तलाश करनी शुरू कर दी। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि किदवई नगर पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें स्कूटी का नंबर मिला गया। नंबर के आधार पर पुलिस ने 11 ब्लॉक गोविंद नगर निवासी अश्वनी दुग्गल (62 वर्ष) व किदवई नगर, लेबर कॉलोनी निवासी विशाल गुलाटी को गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि आरोपी अश्वनी वृद्धा के साथ चेन लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उसे बेंच कर लखनऊ चला गया था। जाने से पहले उसने अपनी साथी विशाल गुलाटी को बेचने के लिए नकली चेन पकड़ा दी थी। विशाल जब ज्वैलरी शॉप पहुंचा तो उसे पता चला कि यह चेन नकली है। उन्होंने बताया कि अश्वनी के खिलाफ किदवई नगर में चोरी, लूट व स्वरूप नगर में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।