November 22, 2024

कानपुर। बीते कई सालों से कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों से आक्रोशित कानपुर के छात्रों ने परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था एनटीए के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। कानपुर की कोचिंग मण्डी काकादेव स्थित कई छात्रावासों में रहने वाले छात्रों ने एनटीए की अर्थी निकाली और उसका श्रृाद्ध किया। यही नही छात्रों ने अपना सिर मुंडवाकर एनटीए को जड से समाप्त कर दूसरी संस्था से प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करने की मांग उठायी।  लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज यानी रविवार को कानपुर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां पर छात्र ने पहले अपना मुंडन कराया। इसके बाद एनटीए  की अर्थी निकाल कर उसे आग के हवाले किया और सांकेतिक श्राद्ध का आयोजन किया। छात्रों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया तो आगे हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान छात्रों को सम्बो धित करते हुए छात्र अभिजीत राय ने कहा कि यह प्रदर्शन अब रुकेगा नहीं। छात्रों ने अभी आन्दोलन की राह नही पकडी है अभी तो केवल अर्थी जलाई है। अब 13 दिन बाद ठीक इसी चौराहे पर तेरहवीं संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। एनटीए की कारगुजारियों से आक्रोशित छात्र अर्थी के आगे मटकी लेकर पैदल चले, फिर चौराहे पर आकर मटकी फोड़ी और पुतले को आग लगाई। इस दौरान काफी छात्र उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। इसमें जल्द कोई महत्वपूर्ण फैसला नहीं लिया गया तो हम सभी छात्र मजबूर होकर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। यह आंदोलन काकादेव कोचिंग मंडी से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द नीट   और यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथि घोषित की जाए ताकि जो छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं उनको राहत मिले। पूरे साल मेहनत करने वाले छात्रों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। हजारों की संख्या में छात्र बाहर कोचिंग पढ़ने के लिए काकादेव कानपुर के लिए आते हैं, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। प्रदर्शन के दौरान दौरान पुष्पांशु, अनस, अंशुमान, युवराज, गोपाल, दिव्यांशु, मानस, अनुराग समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *