संवाददाता।
कानपुर। नगर के नयागंज पीपल वाली कोठी सर्राफा बाजार से कारोड़ों के सोने के जेवरात, कैश लेकर भागने वाला हरिओम गुप्ता और इससे पहले बेकनगंज से भागे कारीगर संपत लवाटे का कोई सुराग नहीं लगाने पर सराफा कारोबारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। एसीपी कलक्टरगंज और थाना प्रभारी ने सर्राफा कारोबारियों संग बैठक की तो उन्होंने अपना आक्रोश जाहिर किया। सर्राफा कारोबारियों ने दोनों ही मामलो में आरोपियों की अरेस्टिंग और पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को हरिओम गुप्ता के खिलाफ चौथी शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। नयागंज पीपल वाली कोठी से सर्राफ हरिओम गुप्ता कई सोना-चांदी व्यापारियों से करोड़ों के जेवरात और कैश लेकर भाग निकला है। इस बात को लेकर पूरे सर्राफा बाजार में आक्रोश है। एसीपी कलक्टरगंज मो. मोहसिन खान और थाना प्रभारी कलक्टरगंज ललित कुमार ने बुधवार को सर्राफा कारोबारियों से मिलकर बैठक की। इस दौरान सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सर हमारा सामान सालों से साथ काम करने वाले कारीगर लेकर भाग रहे हैं, वजन भले ही कम हो लेकिन हम लोग इसकी भरपाई कहां से करें? बेकनगंज के मामले में फरार संपत लावटे हो या इस मामले का हरिओम गुप्ता। भरोसे में लेकर करोड़ों के जेवरात उड़ाने वाले दोनों शातिरों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को कलक्टरगंज थाने में हरिओम गुप्ता के खिलाफ चौथी शिकायत थाने पहुंची है। संगठन के महामंत्री अशोक बाजपेयी ने बताया की एक पीड़ित नयागंज के कांड का सामने आया है। जिसका करीब डेढ़ लाख रुपए का माल दुकानदार ने हड़प ले गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने को कहा है। जिससे किसी कर्मचारी पर किसी भी क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ होगा तो इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी स्वयं दुकानदार को देंगे। एसीपी कलक्टरगंज ने मामले में जल्द से जल्द आरोपी हरिओम गुप्ता को अरेस्ट करने का दावा किया है। कारोबारियों ने एसीपी को बताया कि हमारे साथ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कभी हमारे जानने वाले तो कभी पुलिस का छदम रूप धारण कर टप्पेबाज हमारा माल ले जाते हैं। पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है, यह बात कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कही। शहर के कलक्टर गंज, बेकनगंज, कोतवाली, बजरिया, बर्रा, चकेरी सहित सभी थाना क्षेत्रों में हुई सर्राफा कारोबारियों के साथ ठगी की सभी घटनाओं के मुकदमों के नंबर अधिकारियों को नोट कराए गए । पुलिस अफसरों ने सभी मामलों की समीक्षा करने का दावा किया है।