July 10, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में बिल्हौर क्षेत्र के लोधन पुरवा गांव में बोलने में असमर्थ  व्यक्ति ने अपने घर के बाहर झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। ककवन थाना क्षेत्र के लोधन पुरवा गांव निवासी 49 वर्षीय शिवकुमार बोलने में दिव्यांग थे। अविवाहित शिवकुमार परिवार से अलग घर के बाहर झोपड़ी बनाकर रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। उसने अपनी झोपड़ी के ही अंदर बल्ली में अंगौछे के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। शिवकुमार को खाना देने के लिए पहुंचे परिवार ने  फांसी पर उसका शव लटका देख कर हड़कंप मच गया। परिजनों ने अन्य ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में तमाम ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक शिवकुमार शराब का लती था और पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। वहीं परिजन काफी देर शव का पोस्टमार्टम न कराने को लेकर अड़े रहे। लेकिन पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News