October 19, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कानपुर नगर और अकबरपुर सीट पर होने वाले मतदान का चुनावी शोर शनिवार शाम पांच बजे थम गया। प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने अंतिम दिन प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि पांच बजने के बाद प्रचार वाहन  बंद हो गए। इसी के साथ ही शाम छह बजे से पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों सहित जिले में निगरानी शुरू कर दी है। रविवार सुबह सात बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों रवाना की जाएंगी। लोकसभा चुनाव के रण में इस जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 36.05 लाख मतदाता वोट करने वाले हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला सोमवार  सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान के दौरान होगा। मतदान के लिए 1411 मतदान केंद्रों पर 3614 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी शामिल हैं जिनमें पीठासीन अधिकारी, चुनाव अधिकारी प्रथम, चुनाव अधिकारी द्वितीय, चुनाव अधिकारी तृतीय शामिल हैं। अनुभवी कर्मियों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। सभी पोलिंग   पार्टियों  की  रवानगी के लिए गल्ला मंडी में विधानसभा वार मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 प्रतिशत कार्मिकों को अतिरिक्त रिजर्व के तौर पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News