संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनाव कराने के लिए सिक्किम और असम से पैरामिलिट्री फोर्सेस कानपुर पहुंच गईं है। स्कूल, धर्मशाला और होटल में फोर्स को ठहराया गया है। आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, असम और सिक्किम के 2400 जवानों समेत दूसरे जिलों से आने वाले पुलिस बल को रुकवाने के लिए 120 जगह पर इंतजाम किए गए हैं। 11 मई को दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स और होमगार्ड भी कानपुर पहुंच जाएंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि 13 मई को जिले में मतदान के लिए करीब 17 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही सेंसटिव इलाकों में पैरामिलट्री फोर्स के साथ रूट मार्च किया जा रहा है। कानपुर में बुधवार शाम को पैरामिलिट्री फोर्स आने के बाद जवानों ने अपने ड्यूटी स्थल को देखा और इलाके को भली-भांति समझा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से लेकर दोनों एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी मतदान स्थल को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में लगे हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। एडिशन सीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि कानपुर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके में थाना पुलिस ने मूवमेंट शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी मतदान होने तक लगातार इलाके में भ्रमणशील रहेंगे। कानपुर में बेकनगंज, चमनंगज, कुली बाजार, यतीमखाना, बाबूपुरवा और मछरिया के साथ जूही हरी मस्जिद के पास इन फोर्सेस की तैनाती की गई है। सभी फोर्सेस के साथ लाइन में तैनात एक-एक इंस्पेक्टर को लगाया गया है। एडिशनल सीपी ने बताया कि शहर में 65 जगह पर बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही भारी मात्रा में चेकिंग के दौरान कैश पकड़ा और मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की है।