October 18, 2024

कानपुर। सीआईएसएफ का जवान बनकर एक युवक ने एलआईसी.के असिस्टेंट मैनेजर के घर से 13 लाख रुपए की लूट कर डाली।  युवक पॉलिसी लेने के बहाने एलआईसी मैनेजर के घर के भीतर गया था बातें करते हुए युवक ने मैनेजर को नशीला पदार्थ खिलाकर 13 लाख कैश और जेवरात लूटे और आराम से चहलकदमी करते हुए भाग गया। सुबह होश में आने पर असिस्टेंट मैनेजर ने पड़ोसियों और बर्रा थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। सीसीटीवी  में बदमाश 2 बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। बर्रा-7 में रहने वाले सत्येंद्र सिंह भदौरिया एल. आई. सी. रतनलाल नगर में असिस्टेंट मैनेजर हैं। सतेंद्र ने बताया कि  20 दिन पहले ससुर की तबीयत खराब हो गई थी, तभी से पत्नी शालिनी सिंह मायके में हैं। बेटा अभिषेक बेंगलुरु में जॉब करता है। मौजूदा समय में वह घर पर अकेले ही थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अनजान नंबर से कॉल आई। युवक ने खुद को सी. आई. यस. एफ. का जवान बताया। उसने अपना नाम इटावा निवासी रविंद्र सिंह भदौरिया बताया।बताया कि  मेरी तैनाती छत्तीसगढ़ में है। हम भी भदौरिया हैं। मुझे अपने बेटे का जीवन बीमा करवाना है। मैंने भी उस पर विश्वास कर लिया और उसे घर बुला लिया। सत्येंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे वह घर आया। 10 बजे तक पॉलिसी के बारे में जानकारी लेता रहा। खाने का टाइम हो गया था, तो मैंने उसे खाने का ऑफर किया। उसने हां कर दी। खाना खाने के तुरंत बाद मुझे अचानक नींद आने लगी। मैं सो गया। उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है।उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे मेरी नींद खुली। देखा तो घर की अलमारियां खुली पड़ी थीं। उनमें से 10 लाख रुपए के जेवरात और 3 लाख नकदी गायब मिली। मैंने घर के सामने रहने वाले भतीजे विक्रम और बर्रा पुलिस को घटना की जानकारी दी।डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि बर्रा पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। शातिर को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। डीसीपी साउथ ने बताया कि  विक्रम के घर में लगे सीसीटीवी की जांच की, जिसमें रात करीब ढाई बजे युवक अंगौछे मुंह बांध कर जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी  में युवक एक बैग पीठ पर और एक हाथ में ले जाते हुए दिखाई पड़ा। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया- तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी नौबस्ता की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है, मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *