November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे चौबेपुर के बाचीपुर गांव में  पांडु नदी के चेकडैम में नहाने के दौरान आज दोपहर युवक और उसके मौसा डूब गए। चीख-पुकार सुन वहां मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए। ग्रामीण और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से मौसा का  शव बरामद कर लिया, लेकिन युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम काम कर रही है। उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में भजन लाल (45 वर्ष) का घर है। इनके कल्याणपुर बारासिरोही में रहने वाले साढू मान सिंह ने इनके गांव में ही कई बीघा खेत ले रखा है। मान सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनका बेटा अपने खेत को देखते अपने मौसा भजनलाल के यहां गया था। दोनों खेत में पानी लगाने के बाद पास ही पांडु नदी में गर्मी के चलते नहाने चले गए। चेकडैम में नहाने के दौरान अंकित डूबने लगा तो उसे बचाने में भजन लाल भी कूद गए और दोनों गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर चौबेपुर पुलिस और सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों की एक घंटे की कड़ी मशक्कत से एक  शव बाहर निकाला। जबकि काफी तलाश के बाद भी अंकित का कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम तक नदी किनारे परिवार के लोग बहदवास हालत में अंकित की तलाश में जुटे  रहे। पुलिस ने भजनलाल के शव को जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अंकित चेकडैम की गहराई को भांप नहीं सका और नहर की तरह चेकडैम में उतर गया। देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। उसे बचाने के चक्कर में भजनलाल ने भी छलांग लगा दी और दोनों डूब गए। भजनलाल का तो शव बरामद हो गया, लेकिन अंकित की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी है। अंकित की लापरवाही उसके परिवार के साथ ही भजनलाल के परिवार पर भी भारी पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *