November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में वीआईपी रोड स्थित सालों से बंद पड़ी मील में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से धुआं उठने लगा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर जब पुलिस ने देखा कि मिल के अंदर झाड़ियां में तेजी से आग बढ़ रही है तो फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी रोड स्थित एल्गिन मिल के अंदर झाड़िया में आग लग गई। एल्गिन मिल अंग्रेजों के जमाने की मिल है ।सालों से मिल बंद पड़ी हुई है। मिल में बनी बिल्डिंग के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां है ,उन्हीं झाड़ियां में आग लगी थी। गुरुवार रात तकरीबन 11:30 बजे आग तेजी से झाड़ियां में फैल रही थी। ग्वालटोली पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर कर्नलगंज और लाटूश रोड फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग झाड़ियां में तेजी से फैल रही थी, मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी फायरकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *