–हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सडक की जाम।
कानपुर। जीटी रोड पर रविवार रात को तेज रफ्तार एसयूवी कार ने युवक अजय शर्मा (25) को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे भड़के ग्रामीणों ने तीनों गाड़ियों में तोड़फोड़ कर छह घंटे तक जीटी रोड पर जाम लगा दिया। एसीपी कल्याणपुर ने सर्किल फोर्स के साथ और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। मुआवजे का भरोसा दिलाया तब जाकर कड़ी मशक्कत से आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि रविवार रात होरा बांगर निवासी राम संजीवन शर्मा का बेटा अजय (28) घर लौट रहा था। जीटी रोड नारामऊ मानप्रस्थ आईटीआई के सामने चौबेपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे अजय को टक्कर मारी और भागने के चक्कर में अजय को रौंद डाला। कार के नीचे फंसकर करीब 30 मीटर घसीटने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की चपेट में आने से पीछे से आ रही दो गाड़ियां भी कार में घुस गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही अजय के परिवारीजन और सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर आ गए। तीनों गाड़ियों में तोड़फोड़ कर हाईवे जाम कर दिया। एसीपी कल्याणपुर ने सर्किल फोर्स के साथ मोर्चा संभाला। ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हुई। जाम को देखते हुए मंधना और कल्याणपुर से रूट को डायवर्ट कर दिया गया। ग्रामीण 50 लाख मुआवजा, गांव जाने के लिए ओवरब्रिज और उचित मार्ग व्यवस्था की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसीएम और एसडीएम सिटी ने पांच लाख रुपए मुआवजा और 8 साल की बेटी को चार हजार रुपए महीने मिलने के आश्वासन पर बवाल शांत हुआ और तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा। जीटी रोड पर हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने रोड जाम कर दी थी। इससे 10 किमी. से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया। देर रात जीटी रोड पर जाम और बवाल से अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में रूट डायवर्जन करना पड़ा। इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पूरी करने पर आक्रोशित परिवार शांत हुआ