संवाददाता।
कानपुर। नगर में गोविंदनगर थाना क्षेत्र में स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में देर रात किचन में खाना बनाते समय आग लग गयी। आग की लपटे देख महिला अपने बेटे के साथ जान बचाकर बाहर भागी। कोई आग बुझाने का प्रयास करता कि उससे पहले ही लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान फ्लैट तीसरी मंजिल में करीब दस से अधिक लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची दमकल की दस गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गोविंदनगर के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में कुल चार फ्लैट है, जिनमें से 15-16 नंबर के दो फ्लैट में नमकीन व्यवसाई नरेश असरानी का परिवार रहता है। बुधवार देर रात करीब 11 बजे नरेश की पत्नी पिंकी किचन में खाना बना रही थीं। बेटा अंशुल कमरे में टीवी देख रहा था। इसी दौरान अचानक से किचन की चिमनी में आग लग गई। पिंकी ने शोर मचाया तो बेटा भी किचन में पहुंच गया। आग की लपटें देख दोनों लोग जान बचाकर फ्लैट का बाहर भागे। आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे फ्लैट में काला धुंआ भर गया। इससे लोगों का दम घुटने लगा। उसी फ्लोर में 17 नंबर में रहने वाले टेक चंद्र बोदानी, पत्नी नीता व बेटे मनीष बोदानी शोर सुनकर बाहर निकल कर आए तो देखा कि पूरे में काला धुआं छाया है। आनन-फानन में वह इधर-उधर भाग भी नहीं पाये और वहीं फंसे रह गये। उनके साथ 14 नंबर फ्लैट में रहने वाले विष्णु अग्रवाल भी फंस गए। इसके अलावा चौथे फ्लोर पर भी लोग फंस गए। फ्लैट मालिकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में दमकल की एक के बाद एक करके 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने फ्लैट में फंसे 10 लोगों को सकुशल नीचे उतार लिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। कोई भी जनहानि नहीं हुई है।