November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के मेडिकल कॉलेज में एक महिला के पेट से ऑपरेशन कर 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. सीमा द्विवेदी की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया और महिला की जान बचाई। महिला वर्तमान समय में बिल्कुल स्वस्थ है। डॉ. सीमा ने बताया कि मऊ निवासी 45 वर्षीय महिला के पेट में हमेशा भारी पन बना रहता था। वह एक साल से परेशान थी। काफी इलाज के बाद भी उसको आराम नहीं मिला तो वह कानपुर मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दिखाने के लिए आई थी। यहां पर जब मरीज का अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला कि पेट में ट्यूमर है। इसके बाद मरीजों को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया। बीते मंगलवार को डॉ. सीमा द्विवेदी ने मरीज का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। महिला को ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही होश भी आ गया था। अब उसकी अस्पताल से डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी। डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि ट्यूमर बच्चेदानी के ऊपरी हिस्से में था, जिसके कारण अल्ट्रासाउंड में भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि ट्यूमर सही में किस जगह पर है, लेकिन जब पेट खोला गया तब पता चला कि ट्यूमर बच्चेदानी के ऊपरी हिस्से में है और वह बहुत बड़ा आकार ले चुका है। ट्यूमर हो जाने के कारण मरीज के बच्चेदानी का आकार भी बदल गया था। ब्लैडर चिपका हुआ था। इस कारण पूरी बच्चेदानी ही डिस्टर्ब हो गई थी। महिला का इससे पहले दो बार ऑपरेशन हो चुका था। इस कारण उसका ऑपरेशन करना थोड़ा कठिन था। मरीज के दो बच्चे है, जो कि ऑपरेशन से हुए थे। महिला को बीते एक साल से पेट में भारी पन, भूख न लगना, अधिक ब्लीडिंग होना , कमजोरी महसूस करना जैसी समस्या थी। डॉ. सीमा द्विवेदी की टीम में डॉ. प्रतिमा, डॉ. श्रुति, डॉ. मोनिका थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *