संवाददाता।
कानपुर। नगर में कैंट पुलिस और एफएसटी टीम ने देर शाम को गंगाघाट बैरियर पर चेकिंग के दौरान करीब 9 लाख रुपए बरामद किया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि कारोबारी हैं, लेकिन एक भी रुपए का हिसाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने 9 लाख रुपए जब्त कर लिया। इसके साथ ही आयकर विभाग को कैश की सूचना दी है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैंट थाने की पुलिस और एफएसटी टीम गंगाघाट पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार सवार को रोका तो जांच के दौरान उसकी कार से चेकिंग में 8.94 हजार रुपए एक बैग में कैश मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम उन्नाव कोतवाली थाना क्षेत्र के हजीरा निवासी सैय्यद सैफ अली खान बताया। पूछताछ के दौरान सैय्यद सैफ अली खान रुपयों का हिसाब नहीं दे सके। इसके बाद कैंट पुलिस और एफएसटी की टीम ने कैश रुपए को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही आयकर विभाग को कैश पकड़े जाने की जानकारी दी है। पकड़े गए सैय्यद सैफ अली खान ने बताया कि वह मुर्गा व्यापारी है। व्यापार की रकम है, लेकिन उसके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे।