
संवाददाता।
कानपुर। नगर में 9 महीने बाद आखिरकार कानपुर विकास प्राधिकरण को उपाध्यक्ष मिल गया। शुक्रवार देर शाम शासन ने केडीए वीसी के पद पर मदन सिंह गब्रयाल को नियुक्त किया था। शनिवार यानी 16 मार्च की सुबह करीब 9 बजे पहुंचकर उन्होंने प्राधिकरण का चार्ज संभाल लिया। चार्ज लेने से पहले केडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। केडीए वीसी के पद पर कोई नियुक्ति न होने के चलते कानपुर डीएम के पास ही वीसी का चार्ज भी था। डीएम राकेश कुमार सिंह से पहले कानपुर डीएम विशाख जी के पास भी प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज था। नए उपाध्यक्ष ने ज्वाइन करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की और प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में समझा। मदन सिंह के पहले नितिन गौर को कानपुर प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया था। लेकिन देर रात अचानक ही ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया। वहीं आचार संहिता प्रभावी होने से पहले वीसी ने केडीए का चार्ज ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के बाद वीसी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि केडीए में आने वाले जनमानस की समस्याओं को समयबद्ध एवं त्वरित गति से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए, साथ ही शासन व प्राधिकरण की समस्त परियोजनाओं को समयान्तर्गत सम्पन्न कराया जाए। मदन सिंह गब्र्याल मूल रूप से पिथौरागढ़, उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वे 2002 के पीसीएस अफसर हैं। अभी तक वे लखनऊ स्थित यूपी एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में विशेष सचिव पद पर तैनात थे। उनकी पहली पोस्टिंग एटा रही, इसके बाद वे लखनऊ, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, रामपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ में भी विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं।