October 18, 2024

कानपुर नगर। संत रविदास जयंती समारोह समिति डा. अम्बेडकर नगर, विजय नगर, शास्त्री नगर के तत्वाधान में संत रविदास जयंती के अवसरपर 8 दिव्य झांकियों के साथ समता मूल सामाजिक दर्शन यात्रा शीर्षक के अंतर्गत भव्य शोभा यात्रा का आयोजन  महात्मा गांधी इण्टर काॅलेज विजय नगर में  हुआ। शोभा यात्रा उद्घाटन समारोह एवं विचार गोष्ठी में पधारे अतिथियों ने संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की जीवनोपयोगी मानवतावादी चैपाईयों का उदघोष कर जनमानस को बोधिसत्व गरू रविदास के समता मूलक सामाजिक जीवन दर्शन से रूबरू कराया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआईसी ने  मुख्य अतिथि के रूप में गुरू रविादास जी को इंसानियत व मानवता का मसीहा बताया तथा कहा कि वर्ग विहीन समता मूलक समाज की स्थापना का सूत्र समझाने का महान कार्य संत जी का बहुत ही अनुकरणीय और प्रेरणा दायक कार्य है। आज बहुजन समाज की चेता में आये स्वाभिमान के पीछे गुरू जी की वाणी का यह प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। डा0 आरके सिंह ने कहा कि संत जी आडम्बर व पाखण्डवाद के प्रबल विरोधी थे  और उन्होने दुनिया को इन्सानियत व मानवता का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। आयोजन की अध्यक्षता आरके भास्कर  ने तथा स्वागत व आभार मुन्ना हजारिया ने किया, संचालन राधेश्याम भारतीय ने किया। डा.आरके सिंह, गौतम कुमार अम्बेडकर तथा शिव कुमार कुरील, जैनाथ गौतम आदि ने पंचशील ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार, किरन कुमार, पीसी गौतम, लालजीत गौतम, शैलेन्द्र कुमार, डा. हरीश चैधरी, डा. विनोद कुमार, डा. एसके कनौजिया, डा. सुनील दोहरे, शादाब हुसैन, पन्नालाल जैसवार, रवीन्द्र पासवान, विजय भारती, मदन लाल, अजीत सिंह, बृजेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *