बुजुर्ग को सांड ने पटका इलाज के दौरान मौत।
संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू कस्बा में रहने वाले बुजुर्ग को सांड ने उठाकर पटक दिया और फिर पैरों से रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग भरतलाल गुप्ता ने इलाज के दौरान हैलट में दम तोड़ दिया। आवारा सांड़ों का आतंक कानपुर में बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों ही एक स्कूटी सवार युवक की पनकी में सांड़ के टक्कर से मौत हो गई थी। बिधनू कस्बा में रहने वाले भरतलाल गुप्ता (68 वर्ष) एक सप्ताह पहले अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान पीछे से अचानक आए सांड ने उन्हें सींगों के सहारे उठाकर जमीन पर पटक दिया था। इसके बाद रौंदते हुए भाग निकला था। इससे उनके सिर पर गंभीर चोंट आई थी। मोहल्ले और परिवार के लोगों ने सांड को लाठी-डंडों से कड़ी मशक्कत करके भगाया और उन्हें बिधनू सीएचसी में एडमिट कराया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान आईसीयू में उनकी मौत हो गई। क्षेत्र में इस तरह की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बाद ग्राम पंचायत, पुलिस, वन विभाग और पशु स्वास्थ्य विभाग इन्हें पकडऩे की कोई जहमत नहीं उठा रहे हैं। जुलाई माह में बकौली गांव में सांड के पटकने से घायल 60 वर्षीय रामकुमार दुबे की मौत हो गई थी। एक महीने पूर्व पनकी में सांड की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। अगस्त माह में बिधनू थाने के सामने दो सांडो ने आपस में भिडऩे के बाद बाइक सवार पतारा निवासी राजेश कुमार को गिराकर घायल कर दिया था। अगस्त में ही हरबसपुर गांव में बुजुर्ग महिला चंद्रकली को सांड ने पटक दिया था।सितंबर माह में घाटमपुर निवासी बाइक सवार रघुवीर सिंह को रामगंगा नहर पुल के पास सांड ने गिराकर घायल कर दिया था। बीते मंगलवार देर शाम को बाजार जा रहे खेरसा गांव निवासी 62 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता को सांड ने पटक दिया। जिससे उनके कमर की हड्डी टूट गई थी।