
संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव के पहले आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही है। मंगलवार को तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकरीबन 40 लाख रुपए पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया । जिनके पास से रुपया बरामद हुआ टीम ने वहां पहुंचकर पूछताछ की और उनसे इतना पैसा ले जाने की वजह पूछी। जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया की लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मशीनरी कारोबारी की वाहन चेकिंग के दौरान 4,00,000 रुपए बरामद किया गया। व्यापारी को पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया गया। रकम बरामद होने के बाद टीम पहुंची और पूछताछ की ।व्यापारी से संबंधित कागजों को मांगा गया है आगे की जांच की जा रही है। कल्याणपुर के अंतर्गत गुरुदेव चौराहे के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी ।तभी रायबरेली के कारोबारी से तकरीबन लाखों रुपए नगद बरामद किए गए। पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया और व्यापारी से पूछताछ शुरू की इसके बाद टीम पहुंची और आगे की जांच की जा रही है। नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत भी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नमकीन व्यापारी के पास से तकरीबन 27 लाख 30 हजार रुपए बरामद किया गया । पुलिस ने व्यापारी को पूछताछ के लिए रोक लिया और टीम जांच में जुट गई। जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया की अलग अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकरीबन 40 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है ।टीम भी व्यापारियों से पैसे ले जाने का कारण और उनके कागजात मंगा कर जांच कर रही है।