November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे लोकसभा चुनाव कराने के लिए कानपुर जिले में 3979 पोलिंग पार्टियां तैयार हो गई हैं। शुक्रवार यानि की आज से पालिटेक्निक में 15,229 कर्मचारियों का अंतिम प्रशिक्षण शुरू होगा। सात मई तक कर्मचारी व अफसरों को हर दिन तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगर कोई छूट जाएगा तो उन्हें आठ से नौ मई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी को इससे संबंधित परीक्षा भी देनी होगी। जिले में 13 मई को मतदान है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। एनआईसी में रेंडमाइजेशन के जरिये सभी अफसर व कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभावार बांट दी गयी  है। सभी पोलिंग पार्टियां प्रेक्षक की निगरानी में तैयार की गई। 10 फीसदी अतिरिक्त पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। एक पाली में एक हजार कर्मी प्रशिक्षण लेंगे। प्रथम पाली नौ से 11 बजे तक द्वितीय पाली 12 से दो बजे और तीसरी पाली तीन से शाम पांच बजे तक चलेगी। 3614 बूथों के लिए 10 फीसदी अतिरिक्त मिलाकर 3979 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *