
संवाददाता।
कानपुर। नगर में लंबे समय से खाली चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद अब भरने वाले हैं। इस कमी के चलते सभी विकास खंडों के केंद्रों में काम रुके पड़े थे। योजनाओं के काम में पूरी तरह से निर्वाहन नहीं हो पा रहा था। नियुक्ति होने के बाद इन समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। जिले में 344 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति होनी है, जिनके आवेदन 14 अप्रैल तक मांगे गए हैं। आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन करना होगा। जिले में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में 106 पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों पर परियोजनावार आवेदन होंगे। पात्रता के अनुसार केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं। न्यूतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष होगी । आवेदक महिला रिक्त पद के वार्ड, ग्राम सभा की स्थाई निवासी हो। ग्राम सभा में निर्धारित श्रेणी की पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में संबंधित न्याय पंचायत की स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा। आयु का निर्धारण न्यूनतम 18 वर्ष व 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऑफ लाइन या डाक से भेजे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल रात 12 बजे तक रहेगी। रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है। पदों पर किसी भी प्रकार की भर्ती करने या न करने का अंतिम निर्णय समिति के निर्णय के अधीन होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले रिक्त पदों को भरने के लिए आदेश जारी किए गए थे फिर भर्ती निरस्त हो गई थी। अब फिर से ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश जारी हुए हैं।