January 2, 2026

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कानपुर नगर और अकबरपुर सीट पर कुल 18 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया। कानपुर नगर सीट पर सबसे अधिक 13 पर्चे निरस्त किए गए, जबकि अकबरपुर सीट पर 5 पर्चे खारिज हुए। नामांकन वापसी के बाद दोनों ही सीटों पर कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला होगा। चुनाव आयोग द्वारा तय तिथि के मुताबिक आज सभी प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्र दाखिल करते समय ही कमियों को दूर करने के लिए प्रत्याशियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन तय समय में उन्होंने कमियों को पूरा नहीं किया। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल 18 पत्रों को निरस्त कर दिया गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ सकता है, इसका फैसला हो गया है। लेकिन 29 अप्रैल को असल तस्वीर साफ होगी कि कौन प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगा। कौन प्रत्याशी नाम वापस लेगा, इसके बाद ही लोकसभा प्रत्याशियों की अंतिम सूची बनेगी। नामांकन जांच के बाद ये भी तय हो गया है कि सभी बूथों पर एक-एक ईवीएम लगेगी। दरअसल, एक ईवीएम में नोटा समेत 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। इससे ज्यादा होने पर एक और ईवीएम लगाई जाती है। हालांकि नगर सीट पर 11 और अकबरपुर सीट पर 10 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। 11 मई को शाम 6 बजे से 13 मई को शाम 6 बजे तक शराब, बीयर व देशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मॉडल शॉप भी बंद रहेंगी। इसके अलावा मतगणना के दिन 4 जून को मतगणना पूरी होने तक शराब की सभी प्रकार की दुकानें व मॉडल शॉप बंद रहेंगी। पंकज पटेल, प्रीती राठौर, संजय कुमार त्रिवेदी, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, जयप्रकाश पांडेय, मोहित कुमार साहू, रमेश चंद्र अवस्थी, राकेश सिंह गिहार, राजू भारती, सुभाष चंद्र, सुरेंद बाजपेई, डा. विजय नारायण पाल, दिनेश कुमार पटेल, प्रदीप, निर्दलीय, कुलदीप कुशवाहा, रंजना दीक्षित, डा. विजय नारायण पाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News