कानपुर नगर। मरीजो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए लगातार अच्छे प्रयास किए जा रहे है और यह कोशिश की जा रही है कि अत्याधुनिक उपकरणों से मरीजों का इलाज किया जाये तथा उनकी जांचे की जाये। इसी के चलते अब जल्द ही कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज को शासन द्वारा कैंसर, बोन मैरो, रूटीन मार्कर सहित अन्य प्रकार की जांचो को बेहतर करने के लिए और अधिक सुविधाओं के लिए अतयाधुनिक उपकरण मिलने जा रहे है।
शासन द्वारा जल्द ही कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज में मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज व जाचों की सटीक रिपोर्ट के लिए नए अत्याधुनिक उपकरण मिलने जा रहे है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जल्द ही एम्स की ही तरह मरीजों को पैथोलाॅजी सेवाए उपलब्ध हो जायेंगी। अत्याधुनिक उपकरणों से कैंसर, बोन मैरो, रूटीन मार्कटर सहित कई अन्य प्रकार की जांचे होंगी और मरीजों को सटीक रिपेार्ट मिलेगी। बताया जाता है कि कानपुर सहित यहां 18 जिलों से मरीज इलाज के लिए आते है और ऐसे में नए अत्याधुनिक उपकरणो के आने के बाद जाँच में तेजी आयेगी और मरीजों की जांच की संख्या में भी बढोत्तरी होगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचेगा।