संवाददाता।
कानपुर। नगर में चौथे चरण में कानपुर व आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गये। इसको लेकर सभी विभागों ने अपनी-अपनी कमर कस ली तो वहीं, अस्पतालों में भी एहतियातन के तौर पर बेड सुरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम, स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ की भी तैनाती की गई है।कानपुर मेडिकल कॉलेज में 15 बेड सुरक्षित किए गए है। यहां पर स्पेशल डॉक्टरों की एक टीम भी लगाई गई है। इसके अलावा हर विभाग के एक स्पेशलिस्ट की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई गई है, जो सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेंगे। उनके साथ उनके विभाग के जूनियर डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। प्रमुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में सभी प्रकार की दवाइयां मंगवा ली गई है। वहां पर हम लोग खुद भी मौजूद रहेंगे और साथ ही अलग से कई स्टाफ लगाए गए है, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत यहां पर न हो सकें। यूएचएम (उर्सला) अस्पताल में भी इमरजेंसी की सभी सुविधाओं को दुरस्त किया गया है। रविवार को अधिकारियों ने इमरजेंसी का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का जायजा लिया। डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि इमजेंसी में डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। चार डॉक्टरों की टीम के साथ स्टाफ नर्स भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा व्हील चेयर, स्ट्रेचर, दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। काशीराम ट्रामा सेंटर रामादेवी के ईएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में एक अलग वार्ड सुनिश्चित किया गया है। इसमें कुल 12 बेड है। यहां के लिए डॉक्टरों की अलग टीम भी सोमवार को बैठाई गई है। यह टीम अपने पूरे स्टाफ के साथ यहां पर सुबह से ही मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मैं खुद अस्पताल में रहूंगा और दवा के साथ अन्य मेडिकल संबंधित चीजों को मंगवा लिया गया है।